हिंदी पखवाड़ा एवं हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

News

हिंदी पखवाड़ा एवं हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में 13 सितंबर 2024 को हिंदी पखवाड़ा-2024 शुभारंभ कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ तथा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक महोदय डॉ.ए के नायक ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं इस अवसर पर सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। संस्थान में 13 सितंबर से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस समारोह में संस्थान के विभिन्न प्रभागों एवं अनुभागों के अध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं तकनीकी तथा प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे। निदेशक महोदय डॉ.ए के नायक उपस्थित सदस्यों को हिंदी भाषा के महत्व, हिंदी दिवस का इतिहास और वर्तमान सूचना क्रांति की दौर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का बढ़ते प्रयोग तथा देश एवं विदेशों में हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता, सरकारी कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग की आवश्यकता के संदर्भ में अपना विचार प्रस्तुत किया। संस्थान के हिंदी अनुवादक श्री बिभु कल्याण महांती ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अन्य कार्यक्रमों के बारे में विवरण प्रस्तुत किया।
सभा को संबोधित करते हुए पखवाड़ा के उपाध्यक्ष डॉ प्रताप भट्टाचार्य ने कहा कि हिंदी पखवाड़ा केवल एक रस्म अदायगी नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में स्टाफ सदस्यों द्वारा हिंदी में प्रयोग बढ़ाने हेतु प्रेरित करना है। संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि जब तक कर्मचारीगण हिन्दी का उपयोग पूरी तरह से नहीं करेंगे तब तक हिन्दी भाषा का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने संस्थान में न केवल पखवाड़े के दौरान बल्कि पूर वर्ष भर हिंदी में अपना कामकाज करने करने के लिए अनुरोध किया। अंत में हिंदी अनुवादक श्री बिभु कल्याण महांती ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Author: crriadmin