राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में पेंशन अदालत आयोजित
भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक द्वारा सुशासन के एक भाग के रूप में भाकृअनुप के संस्थानों -एनआरआरआई, कटक, केंद्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान, केंद्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर, भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान एवं भारतीय कृषि जैवप्रौद्योगिकी संस्थान, रांची के पेंशनभोगियों के लिए दिनांक 23.8.2019 को एक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस पेंशन अदालत का उद्देश्य पेंशनरों की शिकायतों का त्वरित और शीघ्र कार्रवाई करके निवारण करना था। इस बैठक में सभी हितधारक अपने निवारण के लिए उपस्थित थे। एनआरआरआई के निदेशक डॉ.एच.पाठक ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संस्थान के विभागाध्यक्षों और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। एनआरआरआई के वित्त और लेखा अधिकारी श्री एस.के.दास ने इस बैठक का सफलतापूर्वक समन्वय किया तथा संस्थान के कार्यालय अध्यक्ष श्री बी.के.साहू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।
Meeting with Pensioners_Hindi matter
>> Recent News
>> KVK News