हिंदी पखवाड़ा-2019 का समापन समरोह
राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में हिंदी पखवाड़ा-2019 का समापन समारोह दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ। इसके साथ ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2019’ का समापन समारोह तथा महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया था। संस्थान के निदेशक डॉ.हिमांशु पाठक ने हिंदी पखवाड़ा तथा ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता की। डॉ.मनोरंजन कर, भूतपूर्व, कुलपति, ओयूएटी, भुवनेश्वर इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे एवं एनआरआरआई, कटक के पेंशनभोगी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संग्राम केशरी नायक सम्मानीय अतिथि थे। संस्थान में 16 से 28 सितंबर 2019 के दौरान हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। इस अवधि में संस्थान के हिंदी भाषी तथा हिंदीतर भाषी वैज्ञानिकों/अधिकारियों/कर्मचारियों/अनुसंधान अध्येताओं/ विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं की कुल संख्या 12 थीं जिनमें कुल 270 प्रतियोगियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक महोदय ने पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया। हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एवं समाजविज्ञान प्रभाग के अध्यक्ष डॉ.जी ए के कुमार ने सभा के सामने हिंदी पखवाड़ा-2019 के समस्त आयोजन के संबंध में एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता के संदर्भ में तथा स्वच्छता अभियान पर अपने विचार सभा के सम्मुख रखा। संस्थान के कार्यालय अध्यक्ष श्री बसंत साहु ने भारत सरकार के राजभाषा विभाग के अनुसार संस्थान में हो रहे राजभाषा कार्यान्वयन संबंधित एक विवरण प्रस्तुत किया। एनआरआरआई, कटक के पेंशनभोगी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संग्राम केशरी नायक ने अपने संबोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान की राजभाषा पत्रिका ‘धान’ के पाँचवे अंक का विमोचन किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक महोदय डॉ.हिमांशु पाठक ने हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी एवं हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति के सदस्यों को पखवाड़े के सुचारु ढंग से संचालन के लिए धन्यवाद दिया। डॉ.पाठक ने इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन और उनके आदर्शों तथा वर्तमान युग में उन आदर्शों की प्रासंगिकता पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया। संस्थान के फसल सुरक्षा प्रभाग के प्रधान वैज्ञानिक एवं स्वच्छता पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ.श्रीकांत लेंका ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान संस्थान में तथा आस-पास के गांवों में आयोजित विभिन्न सफाई व स्वच्छता कायर्कलापों के बारे एक प्रस्तुतीकरण पेश किया। संस्थान के फसल उत्पादन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.राहुल त्रिपाठी ने हिंदी पखवाड़ा एवं स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह का मंच संचालन किया एवं समारोह के अंत में फसल उन्नयन प्रभाग के वैज्ञानिक डॉ.सुतपा सरकार ने सभाकक्ष में उपस्थित मुख्य अतिथि, सम्मानीय अतिथि, संस्थान के निदेशक महोदय, हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्यों, प्रतिभागियों एवं विजेताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।