'ओडिशा बीज मिशन' पर कार्यशाला आयोजित

News

‘ओडिशा बीज मिशन’ पर कार्यशाला आयोजित

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में 11 अप्रैल 2023 को ओयूएटी, भुवनेश्वर और आईसीएआर संस्थानों/ओडिशा राज्य के क्षेत्रीय केंद्रों के बीच ‘एक राज्य एक छत्र’ शीर्षक के तहत समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु ‘ओडिशा बीज मिशन’ पर अनुसंधान परियोजना निर्माण पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। प्रतिभागी वैज्ञानिकों ने कार्यशाला में प्रस्तावित बिंदुओं के अनुसार अनुसंधान परियोजना के निर्माण की दिशा में विचार-विमर्श और वैज्ञानिक विचारों का आदान-प्रदान किया। इस कार्यक्रम में लगभग 35 गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यशाला के आंरभ में समाजविज्ञान प्रभाग के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जी.ए.के. कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अंत में समाजविज्ञान प्रभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस. पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Author: crriadmin