भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक द्वारा 18.09.2024 को "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” शीर्षक सहित "स्वच्छता ही सेवा-2024" के आयोजन की रिपोर्ट

News

भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक द्वारा 18.09.2024 को “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” शीर्षक सहित “स्वच्छता ही सेवा-2024” के आयोजन की रिपोर्ट

“स्वच्छता ही सेवा-2024 के आयोजन”के कार्यक्रम की लक्षित गतिविधि के संबंध में दिनांक 18.09.2024 को “स्कूली विद्यार्थियों के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन”; पांचवी कक्षा से सातवीं कक्षा के बीच “ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता एवं स्वच्छता बनाए रखना”पर चित्रकला प्रतियोगिता और सीआरआरआई नोडल हाई स्कूल, सीआरआरआई, कटक के आठवीं कक्षा से दसवीं कक्षा के बीच “स्वच्छ भारत अभियान की सफलता में विद्यार्थियों की भूमिका”पर निबंध (अंग्रेजी एवं ओडिया दोनों में) प्रतियोगिता इस तिथि को सुबह 11.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई। चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं में कुल चालीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीआरआरआई नोडल हाई स्कूल, कटक के प्रधानाध्यापक श्री अभय कुमार दीक्षित एवं अन्य शिक्षकों ने एनआरआरआई स्वच्छ भारत समिति के सदस्यों के साथ मिलकर विद्यार्थियों में “स्वच्छता ही सेवा”पर उत्साह पैदा करते हुए इस दिन के कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समन्वयन किया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले चयनित विद्यार्थियों को “स्वच्छता ही सेवा”के समापन दिवस अर्थात 2.10.2024 को पुरस्कृत किया जाएगा।

Author: crriadmin