भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए विशेष अभियान 4.0 के आयोजन की रिपोर्ट
“स्वच्छता को संस्थागत बनाने तथा सरकारी कार्यालयों में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक लंबित मामलों को न्यूनतम करने के लिए विशेष अभियान 4.0 के आयोजन”दिनांक 2.10.2024 के पहले दिन (सुबह के समय) संस्थान के स्वागत कक्ष में महात्मा गांधीजी तथा अन्य प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर संस्थान के निदेशक तथा प्रभागाध्यक्षों द्वारा माल्यार्पण करने के पश्चात, निदेशक की अध्यक्षता में डॉ.के. रमैया सम्मेलन कक्ष में कर्मचारीगण, स्वच्छ भारत समिति के सदस्य तथा अन्य लोग बैठक में शामिल हुए। स्वच्छ भारत समिति के अध्यक्ष तथा विशेष अभियान 4.0 के नोडल अधिकारी डॉ. एस. लेंका ने इस महत्वपूर्ण अभियान के आयोजन के दौरान आयोजित की जाने वाली दैनिक गतिविधियों के बारे में बताया। संस्थान के निदेशक डॉ. ए.के. नायक ने “तैयारी चरण”की गहन समीक्षा की तथा इसके “कार्यान्वयन चरण”में सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने “स्वच्छता प्रवर्तन दल समिति”बनाने का आदेश दिया, जिसका दायित्व स्वच्छ भारत समिति, अन्य संबंधित समितियों द्वारा किए गए कार्यों, प्रत्येक कर्मचारी द्वारा प्रति सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता में किए गए योगदान आदि की जांच करना तथा संस्थान एवं उसके आवासीय परिसर में स्वच्छता रखरखाव की स्थिति से सक्षम प्राधिकारी को अवगत कराना होगा। निदेशक ने स्वच्छ भारत समिति के कार्यकर्ताओं, स्टाफ सदस्यों एवं अन्य को संस्थान एवं आवासीय परिसर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट (अत्यंत गंदे स्थान) में स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने विभिन्न स्थलों पर रखे गए अनुपयोगी एवं अकार्यात्मक सामानों की पहचान करने तथा उन्हें आधिकारिक नियम-कानूनों के अनुसार निपटाने के भी निर्देश दिए। प्रभागाध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्वच्छ समिति के अध्यक्ष, वैज्ञानिकों एवं अन्य ने विशेष अभियान 4.0 के सफल आयोजन के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।