भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में पेंशन अदालत आयोजित

News

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में पेंशन अदालत आयोजित

भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा निर्धारित एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा समर्थित, राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत के एक भाग के रूप में भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक की पेंशन प्राधिकरण इकाई द्वारा 17 मई 2023 को एनआरआरआई के निदेशक (प्रभारी) डॉ. एम.जे. बेग की अध्यक्षता में आभासी मोड के माध्यम से पेंशन अदालत आयोजित की गई। इस अधिकृत इकाई के अंतर्गत आने वाले पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनरों के साथ-साथ परिषद के संस्थानों भाकृअनुप-सीआईएफए, आईआईडब्ल्यूएम, सीआईडब्ल्यूए, भुवनेश्वर, भाकृअनुप-एनआईएसए, आईआईएबी, रांची, भाकृअनुप-आईएआरआई, झारखंड और भाकृअनुप-एनआरआरआई के अधिकारी बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों द्वारा प्राप्त तथा उठाई गई शिकायतों का निपटारा किया गया। भाकृअनुप-एनआरआरआई के वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री आर.के. सिंह, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री संतोष कुमार सतपथी, श्री निशंक कुमार स्वाईं, श्री सत्यव्रत नायक, श्री रवींद्र कुमार बेहरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री चैतन्य प्रसाद मुर्मू, आहरण एवं संवितरण अधिकारी और श्री विशाल कुमार, सहायक ने बैठक में भाग लिया तथा समन्वय किया एवं पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की शिकायतों के समाधान के लिए समर्थन किया।

Author: crriadmin