नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा एनआरआरआई के वैज्ञानिकों को रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रदान

News

नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा एनआरआरआई के वैज्ञानिकों को रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रदान

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नई दिल्ली द्वारा भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक के फसल सुरक्षा प्रभाग के वैज्ञानिक डॉ. बसन गौड़ जी तथा सामाजिक विज्ञान प्रभाग के वैज्ञानिक श्री असित कुमार प्रधान को धान फसल की अनुसंधान कार्य में प्रयोग हेतु रिमोट पायलट सर्टिफिकेट (आरपीसी) प्रदान किया गया है। डॉ. बसन गौड़ जी एवं श्री असित कुमार प्रधान ने नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा अनुमोदित आरपीटीओ अर्थात द ड्रोन डेस्टिनेशन प्राइवेट लिमिटेड, भोरा कलां, हरियाणा से आवश्यक पायलट सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया है। दोनों वैज्ञानिक अब ड्रोन उपयोग करने के लिए अधिकृत हैं और वे ड्रोन से संबंधित अनुसंधान और प्रदर्शन काय्र करेंगे।

Author: crriadmin