भाकृअनुप-एनआरआरआई तथा इफको के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

News

भाकृअनुप-एनआरआरआई तथा इफको के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक में चावल के अनुबंध अनुसंधान परियोजना के तहत चावल की फसल में फोस्फोरस एवं नाइट्रोजन पोषण तथा चावल की उपज के संबंध में नैनो-डीएपी के मूल्यांकन हेतु भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के बीच दिनांक 04.01.2023 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अमरेश कुमार नायक ने एनआरआरआई की ओर से तथा इफको लिमिटेड के राज्य विपणन प्रबंधक श्री एस.के. चटर्जी ने इफको लिमिटेड की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। नैनो-डीएपी, नैनो-यूरिया के बाद दूसरी नैनो प्रौद्योगिकी आधारित उर्वरक सामग्री है जिसे इफको द्वारा विमोचित किया जा रहा है। भाकृअनुप-एनआरआरआई में प्रस्तावित परीक्षणों से चावल के लिए नैनो-डीएपी आधारित उर्वरक तैयार करने में मदद मिलेगी। अत्याधुनिक नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से स्थिर चावल की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में संस्थान के योगदान को स्वीकार करते हुए, श्री एस.के. चटर्जी, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको लिमिटेड ने इफको लिमिटेड और भाकृअनुप-एनआरआरआई के बीच दीर्घकालिक सहयोग की इच्छा व्यक्त की।

Author: crriadmin