भाकृअनुप का लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट युवा वैज्ञानिक पुरस्कार- 2021

News

भाकृअनुप का लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट युवा वैज्ञानिक पुरस्कार- 2021

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 94वें स्थापना दिवस और पुरस्कार समारोह के दौरान फसल और बागवानी विज्ञान की श्रेणी में पादप शरीरक्रियाविज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ कौशिक चक्रवर्ती तथा प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और कृषि इंजीनियरिंग की श्रेणी में मृदा विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राहुल त्रिपाठी को परिषद के प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार में 1.00 लाख नकद रुपये का व्यक्तिगत पुरस्कार सहित तीन साल के लिए प्रति वर्ष 10.00 लाख रुपये के बजटीय प्रावधान वाला एक चुनौती परियोजना तथा 5.00 लाख रुपये के बजट सहित 3 महीने के लिए विदेशी प्रशिक्षण शामिल है। भारत सरकार के माननीय केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, भारत सरकार के माननीय केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला, भारत सरकार के माननीय केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी, भारत सरकार के नीति आयोग (कृषि) के सदस्य डॉ रमेश चंद एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्र की उपस्थिति में एनएएससी कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली के एपी शिंदे संगोष्ठी हॉल में 16 जुलाई 2022 को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

Author: crriadmin