कृषि ओडिशा-2024

News

कृषि ओडिशा-2024

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक ने भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर के जनता मैदान में 12-14 जनवरी 2024 के दौरान आयोजित ‘कृषि ओडिशा’ में भाग लिया और अपनी प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया। श्री बी. बेहरा, श्री ए.के. परिड़ा, श्री एस.के. महापात्र, श्री ए. आनंद, श्री एस.के. त्रिपाठी, श्री एस.के. राउल और श्री एच.एस. साहू इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Author: crriadmin