एनआरआरआई में प्रेरक व्यक्तित्वों को सम्मान

News

एनआरआरआई में प्रेरक व्यक्तित्वों को सम्मान

भारत रत्न भीमराव रामजी अम्बेडकर, श्री नारायण गुरु, श्रीमती सावित्रीबाई फुले, बाबू जगजीवन राम और श्री राम नाथ कोविन्द जैसी प्रमुख व्यक्तित्वों के सम्मान में राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (एनआरआरआई) में विकसित पांच स्मार्ट क्लास-रूम कक्षाओं का नामकरण समाज में उनके योगदान और उनकी प्रेरणादायक विरासतों के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाता है। सामाजिक न्याय, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध ये व्यक्ति उन मूल्यों को अपनाए थे जो अब कृषि अनुसंधान और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के एनआरआरआई का मिशन है। इन प्रतिष्ठित हस्तियों के नाम पर कक्षाओं का नामकरण करके, एनआरआरआई उनके स्थायी प्रभाव को श्रद्धांजलि दिया है तथा शोधकर्ताओं और छात्रों की भावी पीढ़ियों को समानता, सशक्तिकरण और मानवता की सेवा के उनके सिद्धांतों का अनुकरण करने के लिए प्रेरित करना चाहता है। यह भाव न केवल उनकी स्मृति का सम्मान करता है बल्कि एनआरआरआई में वैज्ञानिक उत्कृष्टता की खोज में ज्ञान को आगे बढ़ाने और समावेशिता को बढ़ावा देने के महत्व की याद दिलाता है।
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के माननीय सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ.हिमांशु पाठक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के शिक्षा संभाग के उप महानिदेशक डॉ.आर.सी. अग्रवाल, परिषद के एफएफसी संभाग के सहायक महानिदेशक डॉ.एस.के. प्रधान, भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक के निदेशक डॉ. नायक, निदेशक, ओयूएटी, भुवनेश्वर के कुलपति, प्रोफेसर पी.के. राउल ने 23 अप्रैल, 2024 को एनआरआरआई के 79वें स्थापना दिवस एवं धान दिवस के दौरान वर्चुअल मोड पर इन कक्षाओं का उद्घाटन किया।

Author: crriadmin