आईसीएआर पेंशन प्राधिकरण (पीए) इकाई की स्थापना भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में 27 जुलाई, 2012 को डॉ.एस.अय्यप्पन, सचिव (डीएआरई) और महानिदेशक (भाकृअनुप), नई दिल्ली द्वारा की गई थी। यह इकाई केंद्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर, केंद्रीय कृषिरत महिला अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर, भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर, भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद संस्थान, राँची एवं एनआरआरआई, कटक के कर्मचारियों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।