भाकृअनुप-एनआरआरआई ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में ओवरऑल रनर्स-अप ट्रॉफी जीती

News

भाकृअनुप-एनआरआरआई ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में ओवरऑल रनर्स-अप ट्रॉफी जीती

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक का खेल दल ने भाकृअनुप-आईवीआरआई, इज्जतनगर द्वारा 24 से 27 अप्रैल 2023 के दौरान आयोजित आईसीएआर जोनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2022 में भाग लिया। इस 50 सदस्यीय खेल दल के चीफ डी मिशन डॉ. पी.एस. हंजगी थे और श्री निशंक कुमार स्वाईं टीम मैनेजर थे। भाकृअनुप-एनआरआरआई ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2022 में सभी खेल काय्रक्रमों में भाग लिया। संस्थान ने विभिन्न टीम खेल आयोजन जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल शूटिंग, कबड्डी खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किए तथा पुरुष बैडमिंटन एवं 4 x 100 मीटर महिला रिले दौड में रनर्स-अप का खिताब मिला। श्री अरुण कुमार परिडा ने कैरम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, सुश्री सरस्वती भोई ने भाला फेंक में स्वर्ण और गोला फेंक में कांस्य पदक जीता, श्री अरबिंद बिसोई ने डिस्कस फेंक में स्वर्ण जीता, श्री राकेश बेहरा ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता, श्री जितेन कुमार साहू ने पुरुषों के भाला फेंक में रजत पदक जीता, श्रीमती बिजयलक्ष्मी दास पटनायक ने महिलाओं की लंबी कूद में रजत पदक जीता। भाकृअनुप-एनआरआरआई क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 में ओवरऑल रनर्स-अप बना जबकि भाकृअनुप-आईवीआरआई, इज्जतनगर इस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन रहा।

Author: crriadmin