उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) द्वारा केंद्रीय वर्षाश्रित उपराऊंभूमि चावल अनुसंधान केंद्र का परिदर्शन

News

उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) द्वारा केंद्रीय वर्षाश्रित उपराऊंभूमि चावल अनुसंधान केंद्र का परिदर्शन

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ. तिलक राज शर्मा ने 31 जुलाई 2024 को झारखंड के हजारीबाग में स्थित भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र, केंद्रीय वर्षाश्रित उपराऊंभूमि चावल अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। माननीय उप महानिदेशक ने केंद्र की कार्य प्रगति की समीक्षा की और प्रयोगशालाओं, फार्म का दौरा किया और केंद्र के वैज्ञानिकों और अन्य कर्मचारियों के साथ चर्चा की। डॉ शर्मा ने केंद्र की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया और अपने समर्थन और मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर माननीय उप महानिदेशक ने कोनार नदी पर एक पुल का भी उद्घाटन किया जो केंद्र के दो फार्मों (मासिपीझढ़ी और शंकरपुर) को जोड़ रहा है। इस अवसर पर डॉ सुजॉय रक्षित, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईएबी, रांची, डॉ विशाल नाथ, ओएसडी, भाकृअनुप-झारखंड, डॉ अमरेश कुमार नायक, निदेशक, भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक, डॉ एन पी मंडल, अध्यक्ष एनआरआरआई-सीआरयूआरआरएस, हजारीबाग, श्री वी गणेश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री आर के सिंह, वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी, केंद्र के सभी वैज्ञानिक और कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: crriadmin