रक्तदान शिविर आयोजित

News

रक्तदान शिविर आयोजित

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून 2023 को सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक, ओडिशा राज्य शाखा के सहयोग से भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. ए.के. नायक ने दिवस के महत्व के बारे में वर्णन किया और एनआरआरआई के कर्मचारियों को विश्व रक्तदाता दिवस की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कर्मचारियों, विद्यार्थियों और फील्ड स्टाफ के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों के परिवार के सदस्यों सहित कुल 51 व्यक्यिों ने बहुत उत्साह और एक्यभाव के साथ रक्तदान किया। संस्थान के निदेशक डॉ. ए.के. नायक के सक्षम मार्गदर्शन, वित्त्ा एवं लेखा अधिकारी श्री आर.के. सिंह और प्रभारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री सी.पी. मुर्मू के प्रोत्साहन के साथ विश्व रक्तदाता दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पी.एस. हंजगी द्वारा शिविर का समन्वयन किया गया।
सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक, कटक से स्वास्थ्य कार्मिकों सहित लगभग 10 सदस्यों की एक टीम उपस्थित थी और इस कार्यक्रम को संपूर्ण करने के लिए सभी प्रयास किए। निदेशक ने संस्थान के संयुक्त कर्मचारी परिषद के सदस्यों, इसके सचिव श्री बी. प्रधान (कर्मचारी पक्ष) और स्वयंसेवकों तथा श्री पी.के. जेना, सदस्य (सीजेएससी) की सेवाओं और इस उत्तम कार्य के आयोजन को सफल बनाने के लिए सराहना की।

Author: crriadmin