एनआरआरआई, कटक में रक्तदान शिविर

News

एनआरआरआई, कटक में रक्तदान शिविर 

भाकृअनुप-एनआरआरआई ने 18 सितंबर, 2019 को संस्थान परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संचालन सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक, कटक द्वारा किया गया। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. दीपक कुमार प्रुस्टी और तकनीकी कार्मिक की उनकी टीम ने 124 यूनिट रक्त एकत्र किया। शिविर का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने किया। शिविर का संचालन डॉ. जे. पाणि, चिकित्सा अधिकारी, एनआरआरआई और श्री सुनील कुमार दास, वित्त एवं लेखा अधिकारी, एनआरआरआई की देखरेख में किया गया। श्री एन.सी. परिजा, कल्याण अधिकारी ने आईजेएससी के सभी सदस्यों और एनआरआरआई के अन्य स्वयंसेवकों के सहयोग से शिविर की विभिन्न गतिविधियों के सफल प्रदर्शन के लिए समन्वय किया। रेड क्रॉस द्वारा इस संस्थान के निदेशक और अन्य दानदाताओं को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई। श्री बी.के.साहू, कार्यालय के प्रमुख ने रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया।

Author: crriadmin