"भूरा पौध माहू के विरुद्ध कीटनाशक प्रयोग और प्रबंधन की तकनीक" पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम

News

“कीटनाशक प्रयोग और भूरा पौध माहू के प्रबंधन की तकनीक” पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम 

बरगढ़ और बारापल्ली प्रखंड के 25 प्रगतिशील किसानों के लिए 11 से 13 सितंबर 2019 तक ” कीटनाशक प्रयोग और भूरा पौध माहू के प्रबंधन की तकनीक” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे आत्मा, बरगढ़ (ओडिशा) द्वारा प्रायोजित किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक में पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. पी.सी. रथ, अध्यक्ष, फसल सुरक्षा प्रभाग की देखरेख में किया गया और इसका समन्वय डॉ. प्रभुकार्तिकेयन एस.आर. और डॉ. नवीनकुमार बी. पाटिल द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बरगढ़ जिले में भूरा पौध माहू के खतरे पर विशेष जोर देने के साथ विभिन्न कीट, सूत्रकृमि और बीमारियों के प्रबंधन के लिए सही तकनीकों का उपयोग करके सही समय पर और सही मात्रा में कीटनाशकों के सही उपयोग के बारे में जानकारी प्रसारित की गई। डॉ. पद्मिनी स्वाईं, प्रभारी निदेशक ने समापन समारोह की अध्यक्षता की और किसानों को भागीदारी प्रमाणपत्र वितरित किए।

Author: crriadmin