राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के तहत 16 दिसंबर, 2024 को “स्वच्छता प्रतिज्ञा दिवस”का आयोजन

News

राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के तहत 16 दिसंबर, 2024 को “स्वच्छता प्रतिज्ञा दिवस”का आयोजन

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव डेयर एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के के महानिदेशक के निर्देशानुसार, भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत 16-12-2024 को पूर्वाह्न 11 बजे “स्वच्छता शपथ दिवस” का आयोजन किया गया। संस्थान की स्वच्छ भारत समिति के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत लेंका ने स्वच्छता पखवाड़ा-2024 (16-31 दिसंबर, 2024) के अंतर्गत संस्थान, इसके आवासीय परिसर, गांवों, पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों और स्थानीय बाजारों आदि में आयोजित की जाने वाली विभिन्न दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक के निदेशक ने संस्थान के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने संस्थान परिसर में प्लास्टिक के उपयोग न करने पर जोर दिया और सभी कर्मचारियों को कार्यालय समय के दौरान पान और अन्य तंबाकू उत्पादों का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही, इस दिन संस्थान द्वारा रिसेप्शन में रखी गई एलईडी स्क्रीन और संस्थान के बाहर विभिन्न स्थानों पर बैनर के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता संदेश फैलाया गया। संस्थान के डॉ. पी.के. परीजा सभागार में आयोजित इस “स्वच्छता शपथ बैठक” में प्रभागों के अध्यक्षों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी, स्वच्छ भारत समिति के सदस्य, वैज्ञानिक और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Author: crriadmin