सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024: बेहतर कल के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता

News

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024: बेहतर कल के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता

भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 के दौरान “राष्ट्र की समृद्धि के लिए सत्यनिष्ठा की संस्कृति” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। उद्घाटन समारोह में, एनआरआरआई, कटक के प्रभारी निदेशक डॉ. एम.जे. बेग ने पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा के मूल्यों को बनाए रखने के लिए स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाई। भारत के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को एकता की शपथ लेकर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस दौरान अंग्रेजी, हिंदी और ओडिया में निबंध लेखन, वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में 40 वैज्ञानिक, तकनीकी तथा प्रशासनिक कर्मचारी और विद्यार्थियों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केंद्र, कटक के सहयोग से अग्रहाट, टांगी में 30 अक्टूबर 2024 को एक सामुदायिक ग्राम सभा और जीवंत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर सतर्कता जागरूकता फैलाना था।
भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक के निदेशक डॉ. ए.के. नायक ने 4 नवंबर, 2024 को “शोध संस्थानों में भ्रष्टाचार: शमन विकल्प” विषय पर संगठनों के भीतर ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने अनैतिक प्रथाओं से निपटने के लिए विभिन्न रणनीतियों की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें पारदर्शिता बढ़ाने, निरीक्षण तंत्र को मजबूत करने और शोध संस्थानों के भीतर जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देना शामिल था। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह 4 नवंबर, 2024 को मनाया गया जिसमें कटक के एसीपी श्री स्वस्तिक पंडा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने संबोधन में निवारक सतर्कता उपायों पर वर्णन किया तथा पारदर्शी और नैतिक समाज को बढ़ावा देने में सक्रिय कदमों के महत्व पर जोर दिया। एनआरआरआई, कटक के निदेशक डॉ. ए.के. नायक की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। भाकृअनुप-एनआरआरआई के सतर्कता अधिकारी और कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. पी.सी. रथ ने कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता की।

Author: crriadmin