'इंडिका चावल में एंड्रोजेनिक आधारित डबल हैप्लोइड प्रौद्योगिकी से लाभ' शीर्षक पर भाकृअनुप द्वारा प्रायोजित शीतकालीन पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन

News

‘इंडिका चावल में एंड्रोजेनिक आधारित डबल हैप्लोइड प्रौद्योगिकी से लाभ’ शीर्षक पर भाकृअनुप द्वारा प्रायोजित शीतकालीन पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (एनआरआरआई), कटक द्वारा ‘इंडिका चावल में एंड्रोजेनिक आधारित डबल हैप्लोइड प्रौद्योगिकी से लाभ’ शीर्षक पर 12 जनवरी से 01 फरवरी 2024 के दौरान शीतकालीन पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के शिक्षा प्रभाग द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में आईसीएआर के संस्थानों और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, वैज्ञानिकों, सहायक एवं सहयोगी सहित अठारह प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक के निदेशक डॉ. ए के नायक इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता की। फसल उन्नयन प्रभाग के अध्यक्ष एवं पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. एस. सामंतराय ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। फसल उन्नयन प्रभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर एल वर्मा एवं डॉ. परमेश्वरन सी पाठ्यक्रम-समन्वयक हैं।

Author: crriadmin