डीएसटी प्रायोजित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत भाकृअनुप-एनआरआरआई-सीआरयूआरएस, हज़ारीबाग में छात्राओं का भ्रमण

News

डीएसटी प्रायोजित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत भाकृअनुप-एनआरआरआई-सीआरयूआरएस, हज़ारीबाग में छात्राओं का भ्रमण

भाकृअनुप-एनआरआरआई-सीआरयूआरएस, हज़ारीबाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय, हज़ारीबाग में संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के ज्ञान भागीदार के रूप में 27 सितंबर 2023 को बारहवीं कक्षा की छात्राओं के लिए एक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया। विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा और करियर बनाने के लिए कक्षा 9-12 की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा स्कूल स्तर पर विज्ञान ज्योति कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में हज़ारीबाग जिले के तीन अलग-अलग स्कूलों, जवाहर नवोदय विद्यालय, केएन+2 हाई स्कूल और +2 जिला स्कूल की कुल 52 छात्राओं के साथ-साथ दो शिक्षकों ने भाग लिया। सीआरयूआरआरएस के प्रमुख डॉ. एन.पी. मंडल ने इस केंद्र की कार्यकालापों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और छात्रों को कृषि अनुशासन में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री बी पी तिवारी, शिक्षक, जवाहर नवोदय विद्यालय, हज़ारीबाग ने विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के उद्देश्य और समग्र गतिविधियों के बारे में बताया। छात्रों को वर्चुअल टूर के माध्यम से भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक में उपलब्ध समग्र गतिविधियों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। संबंधित प्रयोगशाला और क्षेत्र का दौरा डॉ. सोमनाथ रॉय (पादप प्रजनन), डॉ. बी.सी. वर्मा (वरिष्ठ वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान), डॉ. अमृता बनर्जी (वरिष्ठ वैज्ञानिक, पादप रोगविज्ञान), डॉ. प्रियमेधा (वैज्ञानिक, आनुवंशिकी और पादप प्रजनन), डॉ. सौम्या साहा (वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान) और डॉ. जितेंद्र कुमार (टी3) द्वारा किया गया। सीआरयूआरआरएस के सभी वैज्ञानिकों ने छात्रों के साथ चर्चा की, अपने काम के बारे में बताया और छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम का समापन छात्रों की प्रतिक्रिया, धन्यवाद प्रस्ताव और समूह फोटो के साथ हुआ।

Author: crriadmin