भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक एवं साई क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

News

भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक एवं साई क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक एवं साई क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के बीच अनुबंध अनुसंधान परियोजना के माध्यम से चावल में विकास, उपज और जैविक तनाव पर तथा साई पावर प्लस द्वारा विकसित तरल किण्वित जैविक खाद के मूल्यांकन के लिए एनआरआरआई, कटक में 22.02.2023 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक के निदेशक डॉ. अमरेश कुमार नायक और साई क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के जोनल मैनेजर श्री महेंद्र कुमार पटनायक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। श्री पटनायक ने अत्याधुनिक नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से टिकाऊ चावल की खेती के लिए भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक के योगदान को स्वीकार करते हुए भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक के साथ दीर्घकालिक सहयोग के लिए अपनी रुचि व्यक्त किया।

Author: crriadmin