सीनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में एनआरआरआई कबड्डी टीम की प्रतिभागिता

News

सीनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में एनआरआरआई कबड्डी टीम की प्रतिभागिता

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक की कबड्डी टीम ने अनुगूल जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अनुगूल में 22-24 दिसंबर 2022 के दौरान आयोजित 70वीं सीनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लिया। पुरुषों की श्रेणी में 32 टीमों में से एनआरआरआई ने इस स्टेट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया। ओडिशा कबड्डी एसोसिएशन की संबद्ध इकाई के रूप में राज्य कबड्डी चैंपियनशिप में एनआरआरआई, कटक की भागीदारी संस्थान के लिए एक बड़ा सम्मान है।

Author: crriadmin