एनआरआरआई, कटक में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

News

एनआरआरआई, कटक में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

राजभाषा विभाग के नियमानुसार राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में दिनांक 29.12.2022 को ‘यूनिकोड प्रणाली द्वारा कंप्यूटर पर हिंदी टंकण’ विषय पर वैज्ञानिकों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक महोदय डॉ ए के नायक के तत्वावधान में संस्थान के वैज्ञानिकों के लिए इस कार्यशाला आयोजित किया गया।
हिंदी अनुवादक श्री बी के महांती ने कार्यशाला के प्रतिभागियों हार्दिक स्वागत करते हुए राजभाषा विभाग द्वारा केंद्रीय सरकार के कार्यालयों के कम्प्यूटरों में यूनिकोड समर्थित ओपन टाइप फोंट के प्रयोग करने तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए जारी आदेश का ध्यानाकृष्ट किया। उन्होंने यूनिकोड प्रणाली द्वारा ई-ऑफिस में हिंदी में कार्य करने की अनिवार्यता के बारे में प्रतिभागियों को वर्णन किया। इस कार्यशाला में कुल 22 वैज्ञानिकों ने प्रतिभागिता की।
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को यूनिकोड के मंगल फंट को सक्रिय करके फोनेटिक या इन्सिक्रप्ट कीबोर्ड के सहारे अंग्रेजी में टाइप करके हिंदी रुपांतरण का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिखाया गया एवं प्रतिभागियों ने कंप्यूटर पर व्यक्तिगत रूप से यूनिकोड द्वारा हिंदी में टंकण अभ्यास किया। इसके साथ प्रतिभागियों को ई-आफिस प्रणाली में हिंदी में काम करने के लिए विभिन्न ई-टूल्स जैसे गूगल अनुवाद, ऑनलाइन हिंदी शब्दकोश, ई-सरल हिंदी वाक्यकोश आदि के विषय में जानकारी दी गई।

Author: crriadmin