भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक के सहयोग से 4S4R फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने कांके प्रखंड में किसानों को मुफ्त चना और सरसों बीज वितरित किया

News

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक के सहयोग से 4S4R फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने कांके प्रखंड में किसानों को मुफ्त चना और सरसों बीज वितरित किया

कांके प्रखंड के जयपुर पंचायत के गारू गांव में एफपीओ की ओर से चना और सरसों के बीज का वितरण किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसानों एफपीओ से जुड़कर कार्य करें, इसमें सरकार यथासंभव मदद करेगी। साथ ही उन्होंने बीज वितरण भी किया और किसानों के साथ धान फसल की भी कटाई की।

मौके पर प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा उप प्रमुख अजय बैठा जिला परिषद सुषमा देवी ,बी ए ओ, बीटीएम प्रदीप सरकार, एटीएम सहित कंपनी के निदेशक राजेंद्र महतो, कृष्णा कुमार, तुलसी महतो, कृषि मित्र बालक मुंडा, किसान दिलीप कुमार, जगदीश महतो, शहितलाल महतो, अगनलाल महतो, रंजन महतो, नरेश महतो सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।

Author: crriadmin