भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक द्वारा 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन

News

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक द्वारा 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन

भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने 2022-2023 की अवधि के दौरान कृषि मशीनीकरण उप मिशन (एसएमएएम) के तहत घटक संख्या 1 के कार्यान्वयन के लिए ड्रोन प्रौद्योगिकी के प्रदर्शन हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को केंद्रीय सहायता मंजूर की है। इस मिशन के तहत कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है। भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक ने 28 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2022 के दौरान ओडिशा के कटक जिले के 4 विभिन्न प्रखंडों के 9 गांवों के 108 एकड़ की चावल की फसल क्षेत्र को कवर करते हुए ड्रोन प्रौद्योगिकी पर प्रदर्शन की श्रृंखला आयोजित की है। प्रदर्शन कार्यक्रमों में 1000 से अधिक किसानों और महिला किसानों ने भाग लिया। किसानों को ड्रोन तकनीक की उपयोगिता और तंत्र संचालन पर विशेष रूप से चावल जैसी फसलों में इसकी आर्द्रभूमि प्रकृति और कीटनाशकों की मात्रा के प्रयोग के ज्ञान के बारे में अवगत किया। भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक के निदेशक ने सभी प्रभागों के अध्यक्षों के साथ 5 नवंबर, 2022 को कटक के सत्यभामापुर गांव में ऐसे प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। उपरोक्त कार्यक्रम भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग के केंद्रीय क्षेत्र की योजना द्वारा प्रायोजित किया गया था और इसे भाकृअनुप-अटारी, कोलकाता के माध्यम से क्रियान्वित किया गया। सभी प्रदर्शन कार्यक्रमों का समन्वयन भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक के सामाजिक विज्ञान प्रभाग के वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी श्री असित कुमार प्रधान तथा फसल सुरक्षा प्रभाग के वैज्ञानिक और नोडल अधिकारी डॉ. बसन गौड़ जी द्वारा किया गया।

Author: crriadmin