संस्थान प्रबंधन समिति (आईएमसी) की 36वीं बैठक आयोजित

News

संस्थान प्रबंधन समिति (आईएमसी) की 36वीं बैठक आयोजित

भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक के निदेशक डॉ. ए.के. नायक की अध्यक्षता में 5 मार्च 2024 को संस्थान प्रबंधन समिति (आईएमसी) की 36वीं बैठक एनआरआरआई, कटक में हाइब्रिड मोड पर आयोजित की गई। उपस्थित सदस्यों में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक (एफएफसी) डॉ. एस.के. प्रधान, ओडिशा सरकार के कृषि एवं खाद्य उत्पादन के विशेष कार्यक्रम के संयुक्त निदेशक श्री एम.के. द्वारी, कृषि महाविद्यालय, भुवनेश्वर के डीन प्रोफेसर एच. पात्रो, आंध्र प्रदेश सरकार कृषि निदेशक श्री बी. नाइक, श्री ए. मिश्र, भुवनेश्वर, श्री पी.के. साहू, रांची, भाकृअनुप-एनआईपीबी, नई दिल्ली के डॉ. पी.के. मंडल, प्रधान वैज्ञानिक, श्री एस. राय, प्रधान वैज्ञानिक, एनबीएसएस और एलयूपी क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता, डॉ. एम.एस. माधव, निदेशक, भाकृअनुप-सीटीआरआई, आंध्र प्रदेश, डॉ. एन. रविशंकर, प्रधान वैज्ञानिक, भाकृअनुप-आईआईएफएसआर, मोदीपुरम, श्री पी.के. नायक, एफएओ, भाकृअनुप-आईआईडब्ल्यूएम, भुवनेश्वर और डॉ. एस. सामंतराय, अध्यक्ष, फसल उन्नयन प्रभाग, डॉ. पी. भट्टाचार्य, अध्यक्ष, फसल उत्पादन प्रभाग, डॉ. एस.डी. महापात्र, अध्यक्ष, फसल सुरक्षा प्रभाग, डॉ. एम.जे. बेग, अध्यक्ष, फसल शरीक्रियाविज्ञान एवं जैव रसायन प्रभाग, डॉ. बी. मंडल, अध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान प्रभाग, श्री आर.के. सिंह, वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी, श्री सी.पी. मुर्मू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री एस.के. साहू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री एस.के. नायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री एस.के. बेहेरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्रीमती आर. किडो, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आमंत्रित के रूप में और श्री वी. गणेश कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, भाकृअनुप-एनआरआरआई, कटक सदस्य सचिव के रूप में भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में बुनियादी ढांचे के विकास, अकादमिक हब और निर्माण कार्यों के लिए बजटीय प्रावधानों और उपकरणों की खरीद से संबंधित मामलों पर चर्चा की गई।

Author: crriadmin