14वां कृषि मेला-2023 पुरी में आयोजित

News

14वां कृषि मेला-2023 पुरी में आयोजित

भाकृअनुप-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक ने 30 मई से 3 जून 2023 तक शारदाबाली मैदान, ग्रांड रोड, पुरी, ओडिशा में 14वें कृषि मेले-2023 में भाग लिया और अपने प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया। श्री ए.के. परिडा, तकनीकी अधिकारी, श्री एस.के. महापात्र, तकनीकी सहायक, श्री ए. आनंद, तकनीकी सहायक, श्री एस.के. त्रिपाठी, वरिष्ठ तकनीशियन, श्री ए.के. पंडा, वरिष्ठ तकनीशियन, श्री एस.के. राउल, तकनीशियन और श्री एच.एस. साहू, तकनीशियन ने इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया।

Author: crriadmin