भाकृअनुप-सीआरआरआई, कटक में हिंदी पखवाड़ा-2024 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

News

भाकृअनुप-सीआरआरआई, कटक में हिंदी पखवाड़ा-2024 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक में दिनांक 28.3.2025 को “ई-ऑफिस में हिंदी का प्रगतिशील प्रयोग” विषय पर एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के विभिन्न प्रभागों एवं अनुभागों के वैज्ञानिकों, तकनीकी तथा प्रशासनिक कर्मियों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को यूनिकोड प्रणाली में ई-ऑफिस के माध्यम से हिंदी में कार्य करने की अनिवार्यता तथा राजभाषा विभाग के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कुल 22 कार्मिकों ने प्रतिभागिता की। प्रतिभागियों को ई-आफिस प्रणाली में हिंदी में काम करने के लिए विभिन्न ई-टूल्स जैसे गूगल अनुवाद, ऑनलाइन हिंदी शब्दकोश, ई-सरल हिंदी वाक्यकोश आदि के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा-2024 का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। संस्थान के निदेशक महोदय डॉ.ए के नायक ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभिन्न प्रभागों एवं अनुभागों के अध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं तकनीकी तथा प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित थे।
संस्थान में 14 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के दौरान हिंदी भाषी एवं हिंदीतर भाषी कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध, हिंदी अनुवाद, हिंदी लिप्यंतरण, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, हिंदी टिप्पणी, हिंदी अंत्याक्षरी, स्मृति प्रतिधारण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निदेशक महोदय ने 40 विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए निदेशक महोदय ने सभी विजेताओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं भारत सरकार की राजभाषा विभाग के नियम एवं नीति के सफल कार्यान्वयन हेतु संस्थान के सभी स्टाफ से अपना दैनिक सरकारी कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री वी गणेश कुमार ने राजभाषा कार्य को संवैधानिक दायित्व के रूप में लेते हुए संस्थान में राजभाषा की श्रीवृद्धि हेतु सभी को अपना योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभा के अंत में राजभाषा प्रभारी श्री बिभु कल्याण महांती ने उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Author: crriadmin